Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़पिथौरागढ़Three Students from Bhata Village Pass Rajiv Gandhi Navodaya Vidyalaya Exam

भूमिका, हेमा व बीना ने नवोदय विद्यालय की परीक्षा की उत्तीर्ण

पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट के राजकीय आदर्श पूर्व माध्यमिक विद्यालय भाट गांव की तीन छात्राओं, भूमिका पंत, हेमा भाटिया और बीना बोरा ने राजीव गांधी नवोदय विद्यालय परीक्षा उत्तीर्ण की है। ये सभी छात्राएं...

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Sat, 16 Nov 2024 11:24 AM
share Share

पिथौरागढ़। गंगोलीहाट के राजकीय आदर्श पूर्व माध्यमिक विद्यालय भाट गांव के तीन विद्यार्थियों ने राजीव गांधी नवोदय विद्यालय परीक्षा उत्तीर्ण की है। शनिवार को विद्यालय के प्रधानाचार्य नवीन पंत ने बताया कि भूमिका पंत, हेमा भाटिया और बीना बोरा का चयन कक्षा 6 के लिए हुआ है। उन्होंने बताया कि तीनों छात्राओं ने कक्षा 5वीं तक की शिक्षा राजकीय प्राथमिक विद्यालय खतेडा से प्राप्त की। वर्तमान में तीनों छात्राएं राजकीय आदर्श पूर्व माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत हैं। बताया कि इस वर्ष विद्यालय के 5 छात्रों ने यह परीक्षा उत्तीर्ण की है। उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों ने खुशी व्यक्त की है। इस दौरान एसएमसी अध्यक्ष दीपक बोरा, प्रधानाध्यापिका पुष्पा पंत, सीमा देवी व शिक्षक त्रिभुवन बिष्ट ने छात्राओं को शुभकामनाएं दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें