सड़क किनारे झाड़ियां उगने से खतरा बढ़ा
थल से डीडीहाट, बेरीनाग, मुनस्यारी व पिथौरागढ जाने वाली सड़कों के किनारे घनी झाड़िया उग गई हैं। इस कारण सड़कें संकरी एवं डरावनी हो गई है। क्षेत्र मे आजकल बाघ का खौफ चल रहा...
Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Sat, 10 Oct 2020 03:21 PM
थल से डीडीहाट, बेरीनाग, मुनस्यारी व पिथौरागढ जाने वाली सड़कों के किनारे घनी झाड़िया उग गई हैं। इस कारण सड़कें संकरी एवं डरावनी हो गई है। क्षेत्र मे आजकल बाघ का खौफ चल रहा है। सड़क के किनारे झाडियों की वजह से सडक़ की चौडाई कम होने से गाडिय़ों को पास देने एवं एक्सीडेंट होने का खतरा बढ गया है। थल व्यापार संघ ने कहा है कि अब पहाड़ों की तरफ पर्यटक आने लगे है। इसलिए पी डब्ल्यू डी, एन एच विभागों को इस तरफ ध्यान देना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।