Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsTB-Free India Campaign Launched in Berinag Anganwadi Workers Take Oath

बेरीनाग में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को टीबी मुक्त भारत की दिलाई शपथ

बेरीनाग। बाल विकास विभाग ने टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत ब्लॉक सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को टीबी मुक्त

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Thu, 12 Dec 2024 04:54 PM
share Share
Follow Us on

बेरीनाग में बाल विकास विभाग ने टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत ब्लॉक सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को टीबी मुक्त भारत की शपथ दिलाई। गुरुवार को कार्यक्रम की अध्यक्षता बाल विकास परियोजना अधिकारी मौ. आवेश ने की। इस दौरान सभी प्रतिभागियों को टीबी की रोकथाम, लक्षण, उपचार व इससे बचाव के बारे में जानकारी दी। अभियान को प्रभावी बनाने के लिए पीपीटी का उपयोग किया गया। इस मौके पर तीन सेक्टरों की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ बच्चों की संज्ञानात्मक गतिविधियों व उनके समग्र विकास पर चर्चा की गई। जिसमें बच्चों के बौद्धिक, शारीरिक व सामाजिक विकास के लिए नई रणनीतियों कपर विशेष जोर दिया गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी ने सभी कार्यकर्ताओं से अपने क्षेत्रों में जागरूकता बढ़ाने व बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सामूहिक प्रयास करने की अपील की। यहां सुपरवाइजर कुमुद कार्की, सीमा कालाकोटी, कमला कार्की, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नीमा जोशी, आशा ततराड़ी, पूर्णिमा जोशी, माया बोहरा, सुधीर कुमार, संतोष मेहता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें