Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़पिथौरागढ़Taxi Operators Demand Parking Space Amid Chaos in Dharchula

टैक्सी संचालक धारचूला में वाहन पार्किंग की जगह नहीं मिलने से परेशान

::::::::::::::::::आक्रोश:::::::::: धारचूला, संवाददाता। टैक्सी संचालक यहां वाहन पार्किंग के लिए जगह नहीं मिलने से परेशान हैं। तय जगह पर निजी व बिना नबं

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Fri, 20 Sep 2024 09:26 PM
share Share

धारचूला, संवाददाता। टैक्सी संचालक यहां वाहन पार्किंग के लिए जगह नहीं मिलने से परेशान हैं। तय जगह पर निजी व बिना नबंर के वाहनों के पार्क करने से जगह नहीं होने का आरोप लगाते हुए उन्होंने प्रशासन से पार्किंग की जगह उपलब्ध कराने की मांग की है। कहा है कि ऐसा नहीं किया गया तो वे शांत नहीं बैठेंगै। शुक्रवार को जय छिपला केदार टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष केशर सिंह धामी की अध्यक्षता में लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में एक बैठक हुई। जिसमें नगर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने तथा प्रशासन से चिन्हित यूनियन के दैनिक नम्बर व्यवस्था से सवारी भरने को तय पार्किंग में बिना नम्बर के वाहनों और प्राइवेट वाहनों के पार्क करने पर नाराजगी जताई गई। गांधी चौक से हिमालय होटल तक जय छिपला केदार टैक्सी यूनियन से संचालित 25 टैक्सियों को प्रशासन ने नम्बर सिस्टम से सवारी भरने के लिए पार्क करने कि अनुमति दी है। लेकिन इस स्थान पर अन्य वाहनों को पार्क किया जा रहा है। जिससे नम्बर पर सवारी भरने वाले वाहनों को दिक्कत हो रही है।बैठक में सभी वाहन स्वामियों की समस्याओं पर विचार कर स्थानीय पुलिस प्रशासन से सहयोग की मांग की गई। बैठक में नन्दन सिंह ह्यांकी,बिक्रम सिंह धामी,राजेन्द्र सिंह धामी,धीरेन्द्र सिंह,अरविंद कुमार,करन सिंह, धरम सिंह,गौर सिंह सहित कई वाहन स्वामी रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें