Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsTank damaged due to disaster even after six months 70 families upset

छह माह बाद भी नहीं बनी आपदा से क्षतिग्रस्त टंकी, 70 परिवार परेशान

सरकारी सुस्ती का खामियाजा सीमांत के आपदा प्रभावित गांव राया व बजेता के ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। छह माह पहले आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त टंकी अब...

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Sat, 16 Jan 2021 04:20 PM
share Share
Follow Us on

सरकारी सुस्ती का खामियाजा सीमांत के आपदा प्रभावित गांव राया व बजेता के ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। छह माह पहले आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त टंकी अब तक नहीं बनी, जिस कारण यहां के 70परिवारों को कड़ाके की ठंड में पानी के लिए जूझना पड़ रहा है।

बीते जुलाई माह में आई आपदा ने राया व बजेता गांव में जमकर तबाही मचाई थी। दोनों गांवों को पेयजल आपूर्ति करने वाली टंकी भी 50मीटर नीचे बह गई। बावजूद इसके छह माह का लंबा समय बीतने के बाद भी क्षतिग्रस्त टंकी व योजना को ठीक नहीं किया जा सका। सरकारी मशीनरी की यह सुस्ती आपदा प्रभावितों पर भारी पड़ रही है। दोनों गांवों में पेयजल आपूर्ति ठप है, जिससे यहां के 70परिवारों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। प्रभावित कड़ाके की ठंड में कई किमी दूर से पानी ढोकर अपनी प्यास बुझाने को मजबूर हैं। ग्रामीण गजेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, रमेश, पार्वती देवी ने कहा जल संस्थान हमारी परेशानी को अनदेखा कर रहा है। उन्होंने जल्द पेयजल आपूर्ति बहाल न होने पर जल संस्थान कार्यालय में तालाबंदी की चेतावनी दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें