गोचर अस्पताल में पहली बार जुड़वा बच्चों ने लिया जन्म
थल, संवाददाता। गोचर अस्पताल में सामान्य चिकित्सक और स्टाफ नर्सो ने मिलकर एक गर्भवती का सुरक्षित प्रसव कराया। महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दे दिया है
गोचर अस्पताल में सामान्य चिकित्सक और स्टाफ नर्सो ने मिलकर एक गर्भवती का सुरक्षित प्रसव कराया। महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दे दिया है। अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक यह पहला मौका है जब यहां जुड़वा बच्चों ने जन्म लिया है। गोचर में यूपी के समय से अस्पताल का संचालन किया जा रहा है। बीते ढाई दशकों में इस अस्पताल में एक स्त्री रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति नहीं हो सकी है। इस अस्पताल में सामान्य चिकित्सक के साथ ही स्टाफ नर्स ही गर्भवतियों का प्रसव कराती हैं। बीते रोज दूरस्थ गांव राया बांसबगड़ निवासी मोहनी देवी(27) को प्रसव वेदना होने पर परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में तैनात डॉ. अनुज शर्मा, नर्सिंग ऑफिसर ममता कंडारी और वॉर्ड आया गुड्डी देवी ने मिलकर महिला का प्रसव कराया। डॉ. शर्मा ने बताया कि महिला ने दो लड़कियों को जन्म दिया है। जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।