Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsSuccessful Block-Level Sanskrit Competition Held at PM Shree GGIC Berinag

संस्कृत प्रतियोगिता: नाटक मंचन में जीजीआईसी ने मारी बाजी

बेरीनाग में पीएमश्री जीजीआईसी में खंड स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता संपन्न हुई। इसमें 10 विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम में समूह गान, नृत्य, श्लोकोच्चारण, नाटक और वाद विवाद प्रतियोगिताएँ...

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Fri, 18 Oct 2024 09:15 PM
share Share
Follow Us on

बेरीनाग,संवाददाता। पीएमश्री जीजीआईसी में खंड स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता संपन्न हुई। जिसमें विकासखंड के 10 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान समूह गान, समूह नृत्य, श्लोकोच्चारण, नाटक, वाद विवाद एवं आशुभाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ निवर्तमान पालिकाध्यक्ष हेम पंत ने किया। वक्ताओं ने संस्कृत भाषा को हिंदी की जननी तथा हिंदू संस्कृति की आत्मा कहा। वरिष्ठ वर्ग की संस्कृत नाटक प्रतियोगिता में जीजीआईसी स्कूल की टीम अव्वल रही। सूमहगान में साधना इंटर कॉलेज खितोली ने प्रथम , जीआईसी पुरानाथल ने दूसरा तथा जीजीआईसी बेरीनाग ने तीसरा स्थान हासिल किया। समूह नृत्य में अटल उत्कृष्ट जीआईसी ने प्रथम, जीजीआईसी ने द्वितीय और साधना इंटर कॉलेज ने जीसरा स्थान प्राप्त किया। श्लोकोच्चारण में हिमालया इंटर कॉलेज चौकोड़ी ने प्रथम, जीआईसी पुरानाथल ने दूसरा तथा अटल उत्कृष्ट जीआईसी जाबुकाथल ने तीसरा स्थान हासिल किया। वाद-विवाद में बेरीनाग महाविद्यालय ने प्रथम, जीजीआईसी ने दूसरा तथा जीआईसी प्रेमनगर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कार्यक्रम को संपन्न कराने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन डॉ. विनोद कुमार जोशी और प्रकाश चंद्र जोशी ने संयुक्त रूप से किया।

-----------------

ये रहे शामिल- डीआर टम्टा, मोहन चंद्र उपाध्याय, खंड संयोजक गोविंद बल्लभ पंत, विनोद कुमार, उषा पंत, नेहा राठौर, कमलेश जोशी, चंद्र मोहन पंत, पंकज पांडेय, चंद्रा पंत, मनीषा पाठक, डॉ. ओम प्रकाश, राजेश पंत, अनिल जोशी, दीप पांडेय।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें