जीआईसी थरकोट के छात्रों ने किया शैक्षिक भ्रमण
पिथौरागढ़ के केएसआर अटल उत्कृष्ट जीआईसी थरकोट के छात्रों ने शैक्षिक भ्रमण किया, जिसमें कक्षा 9 से 12 तक के बच्चे शामिल थे। उन्होंने दुग्ध आंचल डेयरी, नैनी सैनी एयरपोर्ट और राजकीय संग्रहालय सहित...
पिथौरागढ़। समग्र शिक्षा अभियान के तहत केएसआर अटल उत्कृष्ट जीआईसी थरकोट के छात्रों ने शैक्षिक भ्रमण किया। जिसमें कक्षा 9 से 12वीं कक्षा के बच्चे शामिल रहे। इस दौरान उन्होंने दुग्ध आंचल डेयरी बिण, नैनी सैनी एयरपोर्ट, राजकीय संग्रहालय सहित विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया। इससे पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य बीसी पाठक ने दल को रवाना किया। टीम प्रभारी लक्ष्मी दत्त भट्ट ने बच्चों को शैक्षिक भ्रमण के महत्व के बारे में बताया। वहीं राजेंद्र पांडेय ने ग्रामीण क्षेत्र में दुग्ध व्यवसाय, कृषि के नवीनतम तकनीक समेत लघु उद्योगों की जानकारी दी। यहां विनीत, मंजीत, पार्थ, पीयूष, ईशा, रवीना, पल्लवी, आयुष, हिमानी, जिया, राजेंद्र जोशी, संजय जोशी, दीपा बनकोटी, चंद्रशेखर पुनेड़ा, कविता जोशी, गीता पंत मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।