SSB Celebrates 55th Foundation Day with Enthusiasm and Community Engagement सीमा सुरक्षा के साथ एसएसबी समाज सेवा में भी सक्रिय, Pithoragarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsSSB Celebrates 55th Foundation Day with Enthusiasm and Community Engagement

सीमा सुरक्षा के साथ एसएसबी समाज सेवा में भी सक्रिय

सीमांत में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 55वीं वाहिनी ने 15वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। कमांडेंट आशीष कुमार ने जवानों की प्रशंसा की और उनकी कार्यक्षमता को प्रोत्साहित किया। स्थापना दिवस पर रक्तदान...

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Wed, 2 April 2025 05:31 PM
share Share
Follow Us on
सीमा सुरक्षा के साथ एसएसबी समाज सेवा में भी सक्रिय

सीमांत में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 55वीं वाहिनी ने 15वां स्थापना दिवस उत्साह से मनाया। बुधवार को यहां जवानों ने मुख्य अतिथि कमांडेंट आशीष कुमार को सलामी दी। इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि एसएसबी न केवल देश की सीमाओं की सुरक्षा में अहम भूमिका निभा रहा है, बल्कि स्थानीय समुदाय के साथ भी गहरे और सकारात्मक संबंध बना रहा है। उन्होंने जवानों के समर्पण की सराहना करते हुए उनकी कार्यक्षमता को प्रोत्साहित किया। बाद में अधिकारियों और जवानों ने केक काटकर स्थापना दिवस की खुशी मनाई। जवानों ने स्थापना दिवस पर रक्तदान भी किया। यहां वाहिनी परिसर में जिला अस्पताल के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में कई जवानों ने रक्त का दान किया। इस बीच वालीबॉल प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। खेल के जरिए जवानों ने अपनी खेल भावना, टीम वर्क और परिश्रम का बेहतरीन प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि खेल न केवल मनोरंजन का साधन है, बल्कि जवानों के सामूहिक प्रयास और संघर्ष की भावना का प्रतीक भी है। सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम के दौरान जवान, उनके परिजन व ग्रीन वैली स्कूल के बच्चों ने लोक संस्कृति पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।