Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsSnow Skiing Training Course Launched in Munsiyari for Enthusiasts

मुनस्यारी के खलिया में स्नो स्कीइंग प्रशिक्षण शुरू

::::असर:::::::::असर::::: - हिन्दुस्तान की खबर के बाद संस्थान ने शुरू किया प्रशिक्षण - 14 दिवसीय प्रशिक्षण में देशभर के 20 लोग सीख रहे स्नो स्कीइंग की

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Sat, 15 Feb 2025 09:47 PM
share Share
Follow Us on
मुनस्यारी के खलिया में स्नो स्कीइंग प्रशिक्षण शुरू

मुनस्यारी, संवाददाता। स्नो स्कीइंग के शौकीनों को आखिरकार राहत मिली है। हिन्दुस्तान की खबर के बाद पंडित नैन सिंह सर्वेयर पर्वतारोहण संस्थान ने स्नो स्कीइंग बेसिक कोर्स प्रशिक्षण शुरू कर दिया है। 14 दिन तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में देशभर से यहां पहुंचे युवाओं को स्नो स्कीइंग की बारीकियां सीखाई जाएंगी। आपके प्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने स्नो स्कीइंग प्रशिक्षण शुरू न होने पर बीते 31 जनवरी के अंक में राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता पर जोर, स्नो स्कीइंग कराना भूले शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित की। खबर का संज्ञान लेकर संस्थान ने प्रशिक्षण शुरू कर दिया है। शनिवार को खलिया में युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया। संस्थान के ओएसडी रीना कौशल ने बताया कि प्रशिक्षण में देश के विभिन्न राज्यों के 20 लोग हिस्सा ले रहे हैं। सभी प्रतिभागी और इंस्ट्रक्टर खलिया पहुंच चुके हैं। प्रशिक्षण के दौरान इंस्ट्रक्टर प्रतिभागियों को स्नो स्कीइंग की बेसिक जानकारी देंगे।

ये निभा रहे हैं इंस्ट्रक्टर की भूमिका-शशांक, हेमराज पांगती, कृष्णा ठाकुर, हर्ष, मिताली गुंज्याल।

------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें