Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsSmart Meters Installation Begins in Uttarakhand A Step Towards Modern Energy Consumption

एसई के आवास में लगा स्मार्ट मीटर, आम उपभोक्ताओं का भी जल्द आएगा नंबर

उत्तराखंड में स्मार्ट मीटर लगने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यूपीसीएल ने पिथौरागढ़ उपखंड में स्मार्ट मीटर की स्थापना की है। पहले चरण में 16,800 उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। इस योजना...

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Tue, 18 Feb 2025 09:47 PM
share Share
Follow Us on
एसई के आवास में लगा स्मार्ट मीटर, आम उपभोक्ताओं का भी जल्द आएगा नंबर

सीमांत में स्मार्ट मीटर लगने शुरू हो गए हैं। यूपीसीएल ने स्मार्ट मीटर लगाने की शुरूआत स्वयं से की है। विभाग के कार्यालयों के साथ ही अधिकारियों के आवासीय परिसर में भी स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं। अब जल्द ही आम उपभोक्ताओं के घरों में भी स्मार्ट मीटर लगाए जाने की पहल शुरू होगी। मंगलवार को यूपीसीएल के ईई नितिन गर्खाल ने बताया कि पिथौरागढ़ उपखंड में स्मार्ट मीटर लगाने की शुरूआत कर दी गई है। अब तक करीब पांच स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं। उक्त स्मार्ट मीटर एसई, ईई, एसडीओ कार्यालय में स्थापित किया गया है। इसके अलावा एसई ने अपने आवास में भी स्मार्ट मीटर लगाया है। बता दें कि स्मार्ट मीटर योजना भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है। पहले चरण में शहर के 16हजार 800 उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं। इसके बाद ग्रामीण क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। स्मार्ट मीटर स्थापित होने के बाद उपभोक्ताओं को ऑनलाइन रिचार्ज की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा विद्युत खपत की रियल टाइम सूचना आदि भी उपभोक्ता जान सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें