अतिवृष्टि से नुकसान, राजस्व टीम ने लिया जायजा
बेरीनाग। क्षेत्र में भारी बारिश और ओलावृष्टि से फसलों और सब्जियों को काफी नुकसान पहुंचा हैं। इससें क्षेत्र के चौडमन्या,अंगनियागाडा,नैनी,सिंगोली गांव म

बेरीनाग। क्षेत्र में भारी बारिश और ओलावृष्टि से फसलों और सब्जियों को काफी नुकसान पहुंचा हैं। इससें क्षेत्र के चौडमन्या, अंगनियागाडा, नैनी, सिंगोली गांव में किसानों को अधिक नुकसान पहुंचा है। शुक्रवार को एसडीएम आशीष जोशी के निर्देश पर यहां तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व टीम ने क्षति का आंकलन किया। यहां अंगनियागाड़ा गांव के काश्तकारों के खेत मलबे से पट गये हैं और गांव के सभी सम्पर्क मार्ग और पेयजल लाइन भी ध्वस्त हो गये हैं। ग्रामीणों ने राजस्व विभाग के कर्मचारियों से मुआवजे की मांग की है। वही पूर्व जिला पंचायत सदस्य धीरज बिष्ट ने ग्रामीणों से मुलाकात कर सरकार से हर संभव मदद दिलाने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।