Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsSenior Citizens Demand Separate Counter for Electricity Bill Payments in Pithoragarh

बिजली बिल भुगतान को पृथक काउंटर की मांग

पिथौरागढ़ में ऑल इंडिया सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी ने विद्युत बिल भुगतान के लिए वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग काउंटर की मांग की। सोसायटी के सदस्यों ने स्मार्ट मीटर के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Tue, 25 Feb 2025 12:00 PM
share Share
Follow Us on
बिजली बिल भुगतान को पृथक काउंटर की मांग

पिथौरागढ़। नगर में ऑल इंडिया सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी के एक शिष्टमंडल ने विद्युत बिल भुगतान के लिए कार्यालय के कक्ष में वरिष्ठ नागरिकों के लिए पृथक काउंटर की व्यवस्था करने की मांग की है। वहीं स्मार्ट मीटर को लेकर यूपीसीएल के अधिशासी अभियंता नितिन गर्खाल से मुलाकात की। सोसायटी के अध्यक्ष दयानंद भट्ट और सचिव इं. ललिता प्रसाद जोशी के नेतृत्व में लोग यूपीसीएल के कार्यालय पहुंचे। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर को लेकर आमजन में तरह-तरह की भ्रातियां फैली हुई है। उन्होंने गर्खाल से जागरूकता कार्यक्रमों के जरिए उपभोक्ताओं तक सही जानकारी पहुंचाने की अपील की है। इस दौरान गिरधर सिंह बिष्ट, गोविंद बल्लभ उपाध्याय, आरएस खनका, केएस भाटिया, बिशन सिंह मेहरा, कल्याण सिंह दिगारी, केएस मेहता, दामोदर जोशी, हरि प्रसाद टम्टा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें