जब गांव में नहीं सुनी किसी ने पुकार तब SDRF जवानों ने पीपीई किट पहन तीन किमी पैदल चल कोविड अस्पताल में कराया भर्ती
सोशल मीडिया में बनाया गया कोविड प्रबंधन मुनस्यारी ग्रुप लोगों की मदद के लिए उपयोगी साबित हो रहा है। गुरुवार को सिरमोली जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने बताया कि बुधवार को बुई गांव की प्रधान लक्ष्मी...
सोशल मीडिया में बनाया गया कोविड प्रबंधन मुनस्यारी ग्रुप लोगों की मदद के लिए उपयोगी साबित हो रहा है। गुरुवार को सिरमोली जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने बताया कि बुधवार को बुई गांव की प्रधान लक्ष्मी रलमाल और आशा पानुली गनघरिया ने बताया कि 76 वर्षीय कोरोना संक्रमित की तबियत बिगड़ रही है। मगर सड़क तक जाने के लिए तीन किमी पैदल जाना पड़ता है। जिसमें वह असमर्थ हैं। जिसे देखते हुए उन्होंने इसकी जानकारी एसडीएम अभय प्रताप सिंह को दी। उन्होंने एसडीआरएफ की जवानों को मौके के लिए रवाना किया। जहां से टीम मरीज को तीन किमी स्टैचर में लाद कर लीलम तक लेकर आए। जिसके बाद संक्रमित को मुनस्यारी कोविड अस्पताल में रख दिया गया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि ग्रुप के माध्यम से जरूरतमंदों तक विभिन्न प्रकार से मदद पहुंचाई जा रही है। यह कार्य भविष्य में भी जारी रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।