पिथौरागढ़ में हुई प्रवक्ता पदों के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से प्रवक्ता पदों के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें 2590 प्रतिभागियों में से 209 अभ्यर्थी अनुपस्थित व 2381...
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से प्रवक्ता पदों के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें 2590 प्रतिभागियों में से 209 अभ्यर्थी अनुपस्थित व 2381 परीक्षार्थी उपस्थित रहे।
उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा प्रवक्ता संवर्ग सामान्य व महिला शाखा के अंतर्गत स्क्रीनिंग परीक्षा का आयोजन किया गया। सीईओ एके जुकरिया ने बताया कि प्रवक्ता स्क्रीनिंग परीक्षा के लिए 9 केंद्र बनाए गए थे। जिसमें एसडीएस केंद्र में 180 छात्र-छात्राओं मे से 170 ,केएनयू जीआईसी में 301 में से 282 ,जीजीआईसी में 199 में से 178,एलडब्लूएस भाटकोट में 200 में से 188 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। मिशन इंटर कॉलेज में 250 में से 224,विवेकानंद विद्या मंदिर में 298 में से 276,वीयरशिवा स्कूल में 161 में से 143,एशियन स्कूल में 399 में से 364 व एलएसएम महाविद्यालय में 602 अभ्यर्थियों में से 556 ने परीक्षा में प्रतिभाग किया। बताया कि 2590 कुल छात्र-छात्राओं में से 2381 ने परीक्षा में हिस्सा लिया और 209 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा संपन्न कराने में शिक्षाधिकारी डॉ.अशोक कुमार गुंसाई,प्राचार्य प्रो.अशोक नेगी,डॉ.जीसी पंत,सौरभ चंद ने सहयोग दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।