मल्लिकार्जुन स्कूल के बच्चों ने नशा मुक्त जीवन जीने की ली शपथ
पिथौरागढ़ के मल्लिकार्जुन स्कूल के बच्चों ने नशामुक्ति के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया है। प्रधानाचार्य दीप्ती भट्ट और सीएओ अनीता कुंवर ने बताया कि छात्र नुक्कड़ नाटक, रैली और भाषण के माध्यम से नशे...

पिथौरागढ़। सीमांत को नशामुक्त बनाने को मल्लिकार्जुन स्कूल के बच्चे आगे आए हैं। यहां बढ़ते नशे को देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने वृहद स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया है। प्रधानाचार्य दीप्ती भट्ट, सीएओ अनीता कुंवर ने बताया कि नुक्कड़ नाटक, रैली, भाषण आदि विभिन्न माध्यमों के जरिए विद्यालय के छात्र-छात्राएं आमजन को नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताएंगे और नशा से दूर रहने के लिए प्रेरित करेंगे। नगर के एंचोली स्थित विद्यालय में बीते रोज इस संबंध में एक कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद सीओ ललित जोशी का विद्यालय के निदेशक रुद्वाक्ष जोशी ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इस दौरान सीओ ने छात्र-छात्राओं को नशे से होने वाले दुष्परिणाम भी बताए। बाद में छात्र-छात्राओं ने नशा मुक्त जीवन जीने की शपथ भी ली। यहां शिक्षक-शिक्षिकाएं सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।