Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsScholarships Released for Selected Athletes Under Chief Minister s Scheme

उदीयमान खिलाड़ियों को मिली छात्रवृत्ति, खिले चेहरे

मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन और प्रोत्साहन योजना के तहत चयनित 491 खिलाड़ियों को तीन माह की छात्रवृत्ति मिल गई है। खेल विभाग ने 24 लाख 96 हजार रुपये की धनराशि का हस्तांतरण किया। 300 युवा...

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Sun, 5 Jan 2025 06:46 PM
share Share
Follow Us on

मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन और प्रोत्साहन योजना के तहत चयनित खिलाड़ियों को आखिरकार छात्रवृत्ति मिल गई है। हिन्दुस्तान की खबर के बाद खेल विभाग ने दोनों योजनाओं के तहत चयनित 491 खिलाड़ियों के बैंक खातों में तीन माह की छात्रवृत्ति की धनराशि 24लाख 96हजार हस्तांतरित की है। आपके प्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने लंबे समय बाद भी छात्रवृत्ति जारी न होने पर बीते पांच दिसंबर के अंक में उदीयमान खिलाड़ी बनाकर अब छात्रवृत्ति को तरसा रही सरकार शीर्षक से खबर प्रकाशित की। जिसका संज्ञान लेकर खेल विभाग ने खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति जारी करने की पहल शुरू की। रविवार को जिला क्रीड़ाधिकारी अनूप बिष्ट ने बताया कि मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत 8से14 वर्ष के चयनित 300 प्रतिभावान खिलाड़ियों को डेढ़ हजार प्रतिमाह की दर से सितम्बर, अक्तूबर और नवम्बर माह की छात्रवृत्ति 13लाख 50 हजार जारी कर दी गई है। मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत 14 से 23 वर्ष के चयनित 191 प्रतिभावान खिलाड़ियों को दो हजार प्रतिमाह की दर से तीन माह की छात्रवृत्ति 11लाख 46हजार डीबीटी के माध्यम से वितरित की है।

-------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें