Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़पिथौरागढ़SBI ATM Cash Shortage Causes Inconvenience for Customers in Gangolihat

गंगोलीहाट एटीएम में खाली होने से बैरंग लौंट रहे ग्राहक

गंगोलीहाट में एसबीआई एटीएम में पैसे की कमी के कारण ग्राहकों को काफी परेशानी हो रही है। दूर-दराज से आए लोग निराश होकर लौट रहे हैं। कई ग्राहकों को अन्य बैंकों के एटीएम की ओर भागना पड़ रहा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Thu, 5 Sep 2024 04:34 PM
share Share

गंगोलीहाट। नगर में एसबीआई एटीएम में धन की कमी से ग्राहकों को दो चार होना पड़ रहा है। जिससे दूर दराज से आए ग्रामीण ग्राहकों को बैरंग लौंटना पड़ रहा है। गुरुवार को अध्यापक गोपाल सिंह ने बताया कि वे 35 किमी. दूरी तय कर पैसा निकालने के लिए एसबीआई एटीएम पहुंचे। यहां आकर पता चला कि एटीएम में धन नहीं है। ग्राहक बलवंत सिंह महरा ने बताया कि क्षेत्र के अधिकांश लोगों के खाते एसबीआई में है। धन न होने से ग्राहक हाथ में एटीएम कार्ड लेकर अन्य बैंकों की दौड़ लगा रहे हैं। धन न होने से व्यापारियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय व्यापारी नीरज खत्री ने बताया कि उन्होंने कंपनी को बकाया राशि का भुगतान करना था। वहीं एटीएम में पैसा न होने से उन्होंने इधर उधर से पैसों का इंतजाम किया। ग्राहकों ने बैंक अधिकारी से शीघ्र ही एटीएम को सही करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें