Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsSampling of 959 youth in Didihat Kanalichina

डीडीहाट, कनालीछीना में 959 युवाओं की सैंपलिंग

सेना भर्ती के लिए कोविड-19 रिपोर्ट की अनिवार्यता के कारण इन दिनों अस्पतालों में युवाओं की भीड़ उमड़ रही है। डीडीहाट, कनालीछीना के अस्पताल में सैंपल...

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Sun, 14 Feb 2021 05:20 PM
share Share
Follow Us on

सेना भर्ती के लिए कोविड-19 रिपोर्ट की अनिवार्यता के कारण इन दिनों अस्पतालों में युवाओं की भीड़ उमड़ रही है। डीडीहाट, कनालीछीना के अस्पताल में सैंपल देने को 959 युवा पहुंचे। युवाओं की भीड़ देख स्वास्थ्य कर्मियों को खासी मुश्किल हुई। अराजकता न हो, इसके लिए विभाग ने पुलिस की निगरानी में युवाओं की सैंपलिंग की।

रविवार को डीडीहाट, कनालीछीना के अस्पताल में युवाओं की कोविड जांच हुई। सुबह से ही बड़ी संख्या में युवा सैंपल देने अस्पताल पहुंचे। स्वास्थ्य कर्मी दीपक बिष्ट ने बताया कि युवाओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस बल की निगरानी में सैंपलिंग हुई। बारी-बारी से युवाओं के आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल एकत्र किए गए। कनालीछीना में 369 युवाओं के सैंपलिंग के लिए पहुंचे। जबकि डीडीहाट में 590 युवाओं के सैंपल कोरोना जांच को लिए गए। सैपलिंग में कर्मी सपना बिष्ट, प्रदीप का विशेष सहयोग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें