एलागाड़ जुम्मा सड़क खुलने से ग्रामीणों को मिली राहत
धारचूला में एलागाड़ जुम्मा सड़क 7 महीने बाद खुली, जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। एसडीएम मंजीत सिंह के निर्देश पर हिलवेज कंपनी ने सड़क को खोल दिया। पहले सड़क के क्षतिग्रस्त होने के कारण ग्रामीण...
धारचूला,संवाददाता। एलागाड़ जुम्मा सड़क के 7 माह बाद खुलने से ग्रामीणों ने चैन की सांस ली है। एसडीएम के निर्देश के बाद हिलवेज कंपनी ने मंगलवार देर शाम सड़क खोल दी है। जिसके लिए ग्रामीणों ने प्रशासन व कार्यदायी संस्था का आभार व्यक्त किया। निवर्तमान भाजपा नेता धन सिंह धामी ने बताया कि पिछले मानसून काल में हिलवेज कंपनी के द्वारा एनएच चौड़ीकरण का कार्य किया गया था। जिसमें पीएमजीएसवाई की 12 किमी. एलागाड़ जुम्मा सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिस कारण ग्रामीण दैनिक आश्यकताओं की पूर्ति के लिए पैदल आवाजाही कर रहे थे। कहा कि सड़क खोलने के लिए ग्रामीणों ने प्रशासन, पीएमजीएसवाई व हिलवेज कंपनी से कई बार मांग की जा रही थी। सड़क न खुलने से ग्रामीण काफी आक्रोशित थे। जिसे देखते हुए एसडीएम मंजीत सिंह ने ग्रामीणों व हिलवेज कंपनी के साथ बैठक की। जिसमे उन्होंने कार्यदायी संस्था को सड़क खोलने के निर्देश दिए। बीते दिवस अधिकारियों ने सड़क खोलकर वाहनों की आवाजाही को सुचारू किया। इससे ग्रामीणों के साथ ही एसएसबी के जवानों ने राहत की सांस ली। पीएमजीएसवाई के एई किशन सिंह ऐरी ने बताया कि अन्य तीन जगह बंद सड़क को खोल दिया है। यहां हिलवेज कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर सुधीर यादव, सीनियर मैनेजर त्रिलोक सिंह दानू व ग्रामीण मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।