Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़पिथौरागढ़Rishipanchami Mela Launched with Grand Kalash Yatra in Berinag

बेरीनाग में ऋषिपंचमी मेले का रंगारंग आगाज

बेरीनाग में ऋषिपंचमी मेले की शुरुआत भव्य कलश यात्रा के साथ हुई। स्थानीय कलाकारों और स्कूली बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए। महिलाओं ने झोडा चांचरी का आयोजन किया। एसडीएम यशवीर सिंह ने दीप जलाकर मेले...

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Sun, 8 Sep 2024 01:56 PM
share Share

बेरीनाग, संवाददाता। नगर में ऋषिपंचमी मेले का भव्य कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। इस दौरान स्थानीय लोक कलाकारों और स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। महिलाओं ने झोडा चांचरी का भी आयोजन कर लोगों को पहाड़ की संस्कृति से रूबरू कराया। रविवार को एसडीएम यशवीर सिंह ने दीप जलाकर मेले का शुभारंभ किया। महिलाओं ने पुरानी बाजार से नागमंदिर तक ढोल नगाड़ों के साथ कलश यात्रा निकाली। मंदिर के पुजारी शंकर दत्त पंत ने श्रद्धालुओं की पूजा अर्चना संपन्न कराई। पहले दिन राजेंद्र राम,मोहन धानिक, जोगा राम ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने पुरानी बाजार में झोडा चाचरी गायन कर कार्यक्रम में चार चाद लगा दिए। मेले मे बागेश्वर, कांडा, कमेडी देवीनगर, धरमघर, चौकोडी, पांखू, थल, पुरानाथल, राईआगर, पातालभुवनेश्वर, गंगोलीहाट आदि से लोग पहुंचे। थानाध्यक्ष महेश जोशी के नेतृत्व में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात रहा।यहां निवर्तमान नगरपालिका अध्यक्ष हेम पंत, व्यापार संघ अध्यक्ष राजेश रावत, खजान चन्द्र गुडडू, अमित पाठक, जीवन धानिक, दर्पण कुमार, कमल खाती, जीवन रावत, मनमोहन मेहता, गोविंद खाती, दीपक कालाकोटी, पंकज कार्की, दीपक उप्रेती, कमलेश पंत, जीवन शाह, जीवन पाठक, कैलाश चन्याल, कुलदीप बोहरा, धीरज जोशी, मुकेश पंत, राहुल, नीरू कार्की, आशा भैसोडा, योगिता जोशी, नीमा जोशी, दीक्षा पंत, गुडडी असवाल, करीना, मोनिका, दीपा, नेहा, चंपा, ज्योतस्ना, दीपिका आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें