पेशनरों ने मेयर को शहर की समस्याएं बताई
लोगों ने बरसात से पहले ग्रिफ,नगर निगम की बंद पडी नालियों को खुलवाने की मांग उठाई। मेयर ने समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। शुक्रवार को सेवानिवृत्
पिथौरागढ़, संवाददाता। सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन ने मेयर कल्पना देवलाल से नगर की समस्याओं को लेकर चर्चा की। लोगों ने बरसात से पहले ग्रिफ,नगर निगम की बंद पडी नालियों को खुलवाने की मांग उठाई। मेयर ने समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। शुक्रवार को सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन के पदाधिकारी मेयर कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन दिया। पदाधिकारियों ने बताया कि पेंशनरों के बैठक करने के लिए एक उचित स्थान नहीं है जिससे उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कार्यालय के लिए एक कक्ष आवंटित करने की मांग रखी। बारिश में कई स्थानों पर घरों पर पानी घुस जाता है। ग्रिफ की सड़कों पर अधिकांश पानी घुस रहा है जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बारिश से पहले नालियों को खुलवाने की मांग रखी। इस दौरान शहर के विकास के लिए कई सुझावों पर चर्चा हुई। मेयर कल्पना ने कहा कि पेंशनर शहर के सेवानिवृत्त राजकीय अधिकारियों, कर्मचारियों के अनुभव से शहर को विकसित करने का काम किया जाएगा। इस दौरान संगठन के अध्यक्ष प्रेम बल्लभ जोशी,उपाध्यक्ष एमसी जोशी,आरएस खनका,कोषाध्यक्ष जगदीश थापा,सचिव कैलाश पुनेठा,राधिका सेन,केएस भाटिया,देव सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।