Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsResidents Continue Hunger Strike for Construction Quality Demands in Berinag

तीन सूत्रीय मांगों को लेकर आमरण अनशन जारी

- आंदोलनकारियों ने कहा मांग पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन - आंदोलनकारियों ने कहा मांग पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन - कहा महाविद्यालय, पार्किंग आदि

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Fri, 18 Oct 2024 09:16 PM
share Share
Follow Us on

बेरीनाग, संवाददाता। तीन सूत्रीय मांगों को लेकर लोगों का आमरण अनशन जारी है। शुक्रवार को दूसरे दिन भी सामाजिक कार्यकर्ता नीरज शाह के नेतृत्व में लोग आमरण अनशन पर बैठे। इस दौरान उन्होंने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आक्रोश जताया। शाह ने कहा कि नगर में हो रहे विभिन्न निर्माण कार्यो पर लापरवाही बरती जा रही है। कहा कि महाविद्यालय में इन दिनों कला संकाय भवन का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। इसके अलावा बहुमंजिला पार्किंग, बडेत-बाफिला सड़क निर्माण में भी मानक अनुसार कार्य नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्होंने कई दफा प्रशासन को ज्ञापन भी दिया, लेकिन कोई राहत नहीं मिली। मजबूरन आंदोलन करना पड़ रहा है। आंदोलनकारियों ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी, आंदोलन जाी रहेगा। आमरण अनशन को नन्दन बाफिला, ठाकुर बाफिला, सुरेन्द्र बाफिला, प्रवीण बाफिला, दीपक बाफिला, राजकुमार आदि ने समर्थन दिया।

-------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें