पिथौरागढ़ से धारचूला के लिए नियमित बस सेवा शुरू
:::अच्छी खबर::: - जौलजीबी मेले को देखते हुए रोड़वेज ने शुरु की बस सेवा पिथौरागढ़,संवाददाता। पिथौरागढ़ से धारचूला के लिए रोड़वेज सेवा शुरु हो गई है।
पिथौरागढ़,संवाददाता। पिथौरागढ़ से धारचूला के लिए रोड़वेज सेवा शुरु हो गई है। बस सुबह धारचूला के लिए रवाना होगी और दोपहर को धारचूला पहुंचेगी। शाम को बस वापस लौटकर पिथौरागढ पहुंचेगी। यात्री एक दिन में धारचूला जाकर वापस लौट सकते हैं। पिथौरागढ़ से धारचूला के लिए नियमित बस सेवा शुरु हो गई है। काफी लंबे समय से बस सेवा बंद चल रही थी। रोड़वेज प्रबंधन ने जौलजीबी मेले को देखते हुए निर्णय लिया है। एआरएम रविशेखर कापडी ने बताया कि 34 सीटर बस नियमित धारचूला के लिए संचालित की जाएगी। बस सुबह 6 बजे सिल्थाम में तैनात हो जाएगी। 7 बजे वह धारचूला के लिए रवाना होगी। दोपहर को बस धारचूला पहुंचेगी और 1 बजे बस वापस पिथौरागढ़ के लिए रवाना होगी। हर दिन बस सेवा शुरु होने से अंतराराष्ट्रीय मेले में जा रहे यात्रियों,व्यापारियों को काफी लाभ मिलेगा। जौलजीबी मेले के बाद यात्रियों की संख्या को देखते हुए रोड़वेज नियमित बस सेवा जारी रखने का निर्णय लेगा।
कोट-
पिथौरागढ़ से धारचूला के लिए 34 सीटर बस पिथौरागढ़ के लिए संचालित होगी। बस वापस शाम को पिथौरागढ़ पहुंचेगी। यात्री रोड़वेज बस सेवा का लाभ ले सकते हैं।
- रवि शेखर कापड़ी,एआरएम पिथौरागढ़
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।