एशियन एकेडमी में नए बच्चों का विद्यारंभ संस्कार
नगर के द एशियन एकेडमी में रामनवमी पर नए प्रवेश लेने वाले बच्चों का विद्यारंभ संस्कार हुआ। विद्यालय प्रबंधन ने सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया। पूजा-अर्चना और हवन का आयोजन आचार्यों द्वारा किया गया।...

नगर के द एशियन एकेडमी में रामनवमी पर नए प्रवेश लेने वाले बच्चों का विद्यारंभ संस्कार हुआ। रविवार को विद्यालय प्रबंधन की ओर से स्कूल परिसर में सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया। इस दौरान आचार्य पवन पाठक, आचार्य दीपक पंत, शास्त्री मयंक तिवारी व योगेश भट्ट ने विधिवत पूजा-अर्चना, हवन संपन्न कराया। विद्यालय के संस्थापक स्वामी वीरेंद्रानंद ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी पूजा-अर्चना के साथ नए सत्र की शुरूआत की गई। कहा कि सीमांत के बच्चों के सर्वागिण विकास के लिए विद्यालय प्रबंधन प्रतिबद्ध है। यहां निदेशक डॉ. संध्या पाल, मैनेजर कमलेश पाल, प्रधानाचार्य एमएस बोरा, प्रधानाचार्य महेश नेगी, प्रधानाचार्य निर्मला कापड़ी, गीता असवाल, रश्मि भंडारी, शीतल धारियाल, शांति चंद, सोनिया, अंशुल, राकेश कापड़ी, महेश तिवारी, अमर सिंह, बलवंत आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।