जिले में निचले इलाकों में बारिश व उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हुआ हिमपात
जिले में मौसम का मिजाज बदल गया है। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी जबकि निचले इलाकों में बारिश हुई। बारिश व बर्फबारी के बाद फिर से ठंड लौटी है।...
जिले में मौसम का मिजाज बदल गया है। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी जबकि निचले इलाकों में बारिश हुई। बारिश व बर्फबारी के बाद फिर से ठंड लौटी है। मुनस्यारी में पारा लुढ़कने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। यहां का तापमान पिछले दो दिनों में 2डिग्री लुढ़क गया।
जिले में फिर से मौसने करवट बदली है। पिछले दिनों मौसम साफ रहने से लोगों को गर्मी का अहसास होने लगा था। लेकिन पिछले दो दिनों से जिला मुख्यालय सहित डीडीहाट, गंगोलीहाट, बेरीनाग, कनालीछीना व अन्य हिस्सों में रुक-रुककर हो रही बारिश से फिर से ठंड लौटी है। सोमवार से मुनस्यारी से पंचाचूली, छिपलाकेदार, हसलिंग, राजरंभा सहित अन्य उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी जारी है। जबकि निचले इलाकों में बारिश हुई। बारिश व बर्फबारी से यहां का न्यूनतम तापमान 4व अधिकतम तापमान 14डिग्री पहुंच गया। जबकि दो दिन पूर्व यहां का न्यूनतम तापमान 6 जबकि अधिकतम तापमान 17डिग्री था। पारा लुढ़कने से यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।