Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़पिथौरागढ़Quiz Competition Held at Government College in Ganai Gangoli

गणाई गंगोली डिग्री कॉलेज में क्विज में मंजरी रही प्रथम

गणाई गंगोली के राजकीय महाविद्यालय में अर्थशास्त्र विभाग द्वारा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्रों ने अर्थ एवं वित्त से संबंधित 30 प्रश्नों का उत्तर दिया। मंजरी बोरा ने पहला,...

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Thu, 21 Nov 2024 05:19 PM
share Share

बेरीनाग। गणाई गंगोली के राजकीय महाविद्यालय में अर्थशास्त्र विभाग की ओर से क्विज प्रतियोगिता कराई गई। बुधवार को प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. सिद्धेश्वर सिंह रहे। इस मौके पर उन्होंने सभी विद्यार्थियों को ऐसे प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। विभागाध्यक्ष डॉ. गणेश चंद की ओर से आयोजित प्रतियोगता में स्नातक वर्ग के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। क्विज प्रतियोगिता में छात्रों से अर्थ एवं वित्त से संबंधित 30 सामान्य प्रश्न पूछे गए। इसमें मंजरी बोरा ने पहला, विनीता ने दूसरा और सोनी, अंजलि ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया। डॉ. पूजा चंद, डॉ. प्रेमा पांडे व डॉ. प्रमिला विश्वास ने निर्णायक की भूमिका निभाई। यहां डॉ. कमलेश कुमार, डॉ. अंकित टम्टा, डॉ. कल्पना जोशी समेत विद्यालय के कर्मी और विद्यार्थी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें