वड्डा में लोगों ने आतंकी हमले का विरोध किया
पिथौरागढ़ में वड्डा में हुए पहलगाम आतंकी हमले से लोगों में रोष है। मृतकों को श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ उन्होंने इस कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा की। यह घटना आतंकवाद की घृणित मानसिकता को उजागर करती...

पिथौरागढ़। वड्डा में पहलगाम आतंकी हमले से आमजन में रोष है। लोगों ने घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। कहा कि निर्दोष पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियों की बौछार कर मौत के घाट उतार देना आतंकवाद की घृणित मानसिकता और उसके मानवता विरोधी स्वरूप को उजागर करता है। कहा कि इस कायरतापूर्ण आतंकी हमले की वह कड़े शब्दों में निंदा करते हैं यहां पूर्व विधायक प्रतिनिधि प्रकाश सौन, पूर्व भाजयुमो मंडल अध्यक्ष रितिक खर्कवाल, रितेश कुमार, सुरेश नगरकोटी, हेमंत सिंह सौन, आशीष शर्मा, व्यापार संघ अध्यक्ष अनिल इगराल, राजेंद्र प्रसाद आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।