चार साल से चिन्हीकरण के नाम पर धोखा दे रही सरकार
पिथौरागढ़ में वंचित राज्य आंदोलनकारी समिति ने सरकार पर चिन्हीकरण के नाम पर धोखा देने का आरोप लगाया। चार वर्षों से उनकी मांगों का ध्यान नहीं दिया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन...

पिथौरागढ़, संवाददाता। वंचित राज्य आंदोलनकारी समिति ने सरकार पर चिन्हीकरण के नाम पर धोखा देने का आरोप लगाया है। सोमवार को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करते हुए लोगों ने कहा कि चार साल से वह चिन्हीकरण की मांग उठा रहे हैं, लेकिन सरकार उन्हें झूठा आश्वासन देने तक सीमित है। नगर के टकाना स्थित रामलीला मैदान में समिति के जिलाध्यक्ष जगदीश जोशी के नेतृत्व में लोग एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आक्रोश जताया। वक्ताओं ने कहा कि वर्ष 2020 से वह चिन्हीकरण की मांग उठा रहे हैं। जिला मुख्यालय से लेकर देहरादून पहुंचकर उन्होंने मुख्यमंत्री को इस संबंध में कई बार ज्ञापन दिया। लेकिन हर बार शीघ्र चिन्हीकरण होने का आश्वासन ही दिया जाता है। कहा कि बीते वर्ष भी मुख्य सचिव की ओर से भी कहा गया कि शीघ्र ही चिन्हीकरण किया जाएगा, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई पहल नहीं हुई है। इससे लोग अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं। बाद में उन्होंने डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। कहा कि अगर वंचित राज्य आंदोलनकारियों को जल्द ही उनका हक नहीं मिला तो वह उग्र आंदोलन करेंगे।
--------
ये रहे शामिल
राजेंद्र पांडेय, पवन पाटनी, धीरज पाटनी, राम सिंह बिष्ट, बलवीर सिंह रावल, हरीश सिंह बिष्ट, पूरन सिंह कन्याल, मोहन चंद्र पांडेय, रमेश सिंह बिष्ट, सोनू वर्मा, गोविंद सिंह बोहरा आदि
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।