प्रशासकों ने धनराशि खर्च करने की अनुमति न मिलने पर जताया आक्रोश
:::::प्रदर्शन::::::::प्रशासकों ने धनराशि खर्च करने की अनुमति न मिलने पर जताया आक्रोशप्रशासकों ने धनराशि खर्च करने की अनुमति न मिलने पर जताया आक्रोशप्र

15वें वित्त व राज्य वित्त की धनराशि खर्च करने की अनुमति न मिलने पर ग्राम प्रशासकों ने डीएम व पंचायती राज कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। प्रशासकों ने कहा कि कुछ प्रशासकों की बैक डेट में धनराशि जारी हुई है,उन्होंने प्रशासकों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया। शुक्रवार को ग्राम प्रशासकों ने 15वें वित्त व राज्य वित्त की धनराशि खर्च करने की अनुमति को लेकर डीएम व पंचायती राज विभाग कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। ग्राम प्रशासक संगठन के जिलाध्यक्ष श्याम सुन्दर सिंह सौन ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 15वें वित्त व राज्य वित्त के बजट को खर्च करने का आदेश दिया,जिसको विभागीय अधिकारी इसे मानने को तैयार नहीं हैं।
कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से गांवों में विकास कार्य रुक गए हैं। वर्तमान में प्रशासकों का कार्य जन्म प्रमाण,मृत्यु प्रमाण पत्र,विवाह सहित अन्य प्रमाण पत्र बनाने तक सीमित हो गया है। प्रशासकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ चहेते प्रशासकों का आगणन बैक डेट में बनाया जा रहा है जो गलत है। प्रशासक रेनू सौन,सुमिता,राजेश्वरी,ऊषा,हरीश जोशी ने सभी ब्लाकों के ग्राम प्रशासकों को आगणन बनवाकर कार्य करने व धनराशि खर्च करने की अनुमति देने की मांग उठाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।