हिंदी विभाग के प्रोफेसरो को सम्मानित किया
पिथौरागढ़। नगर के एलएसएम कैंपस में हिंदी साहित्य में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रोफेसरो को सम्मानित कियागया। डीएसडब्ल्यू डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने बताया
नगर के एलएसएम कैंपस में हिंदी साहित्य में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रोफेसरो को सम्मानित कियागया। डीएसडब्ल्यू डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. जगत सिंह कठायत व सहायक प्राध्यापिका डॉ. प्रिया जोशी को अक्षरवार्ता अंतरराष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान विक्रम विवि उज्जैन की ओर से दिया गया। बताया की यह पुरस्कार उच्च शिक्षा , शोध साहित्य और पत्रकारिता के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए दिया जाता है। कहा कि दोनों को यह सम्मान मिलना परिसर सहित एसएसजे विवि के लिए गौरव की बात है। कैंपस निदेशक डॉ. हेम चंद्र पांडेय, डॉ. प्रतिभा पंत, डॉ. गिरीश चंद्र पचौली, डॉ. विष्णु प्रभाकर नितवाल ने खुशी व्यक्त की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।