थल के 8गांवों में दो दिन बाद आई बिजली
थल, संवाददाता। बिजली गुल होने से परेशान आठ गांवों के ग्रामीणों को आखिरकार राहत मिल गई है। शुक्रवार को यूपीसीएल ने अस्याली, चिफलुवा, ग्वीरा, पतेत, घटीग

थल। बिजली गुल होने से परेशान आठ गांवों के ग्रामीणों को आखिरकार राहत मिल गई है। शुक्रवार को यूपीसीएल ने अस्याली, चिफलुवा, ग्वीरा, पतेत, घटीगाड़, रछतिया, ससखेत और देवली गांव में बिजली आपूर्ति बहाल की। स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश चंद ने बताया कि बीते 16 अप्रैल से इन गांवों में बिजली सेवा ठप थी, इससे ग्रामीण परेशान थे। कहा कि उन्होंने संबंधित अधिकारियों को ठेकेदार को जानकारी दी, लेकिन राहत नहीं मिली। दो दिन तक ग्रामीणों ने रात अंधेरे में बिताई, अब जाकर बिजली बहाल हुई है। चंद ने आरोप लगाते कहा कि बिजली सेवा बाधित होने पर समस्या दूर करने की बजाए ग्रामीणों को परेशान किया जाता है। उनके मोबाइल नंबर तक ब्लैक लिस्ट में डाल दिए जाते हैं। इससे ग्रामीणों में रोष है। इधर यूपीसीएल के जेई नवल निर्खुपा का कहना है कि तकनीकी समस्या को दूर कर बिजली सेवा बहाल कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।