Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़पिथौरागढ़Power Outage in Jhoolaghat 18-Hour Disruption Due to Light Rain

18 घंटे बाद बहाल हुई क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था

पिथौरागढ़ के झूलाघाट में हल्की बूंदाबांदी के कारण बिजली आपूर्ति 18 घंटे तक बाधित रही। इससे स्थानीय लोगों को रात अंधेरे में बितानी पड़ी। सुबह 9 बजे बिजली बहाल होने पर लोगों ने राहत महसूस की। सामाजिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Tue, 5 Nov 2024 11:33 AM
share Share

पिथौरागढ़। झूलाघाट में हल्की बूंदाबांदी होने से क्षेत्र की बिजली आपूर्ति 18 घंटे तक बाधित रही। जिससे सीमांत के लोगों को पूरी रात अंधेरे में गुजारनी पड़ी। सीमांत में बिजली न होने से गिठीगडा, कानडी, गौडीहाट, मजिरकांडा, झूलाघाट वासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं सुबह 9 बजे बिजली सुचारू होने से लोगों ने चैन की सांस ली। बिजली न होने से लोगों के मोबाइल फोन भी शोपीस बने रहे। सामाजिक सरोकारों से जुड़े दिवाकर भट्ट ने बताया कि क्षेत्र में हल्की बूंदाबांदी और हवाओं के चलने से आए दिन ग्रामीणों को बिजली गुल की समस्या से दो चार होना पड़ता है। उन्होंने विभाग से बिजली आपूर्ति सुचारु करने के लिए उचित प्रबंधन किए जाने की मांग की। क्षेत्र के लाइनमैन सुरेंद्र सिंह ने बताया कि खरक्यूडा में 11 केवी की लाइन में बिजली के पोल में फाल्ट आने से विद्युत आपूर्ति बाधित रही। जिसे बुधवार सुबह 9 बजे ठीक कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें