18 घंटे बाद बहाल हुई क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था
पिथौरागढ़ के झूलाघाट में हल्की बूंदाबांदी के कारण बिजली आपूर्ति 18 घंटे तक बाधित रही। इससे स्थानीय लोगों को रात अंधेरे में बितानी पड़ी। सुबह 9 बजे बिजली बहाल होने पर लोगों ने राहत महसूस की। सामाजिक...
पिथौरागढ़। झूलाघाट में हल्की बूंदाबांदी होने से क्षेत्र की बिजली आपूर्ति 18 घंटे तक बाधित रही। जिससे सीमांत के लोगों को पूरी रात अंधेरे में गुजारनी पड़ी। सीमांत में बिजली न होने से गिठीगडा, कानडी, गौडीहाट, मजिरकांडा, झूलाघाट वासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं सुबह 9 बजे बिजली सुचारू होने से लोगों ने चैन की सांस ली। बिजली न होने से लोगों के मोबाइल फोन भी शोपीस बने रहे। सामाजिक सरोकारों से जुड़े दिवाकर भट्ट ने बताया कि क्षेत्र में हल्की बूंदाबांदी और हवाओं के चलने से आए दिन ग्रामीणों को बिजली गुल की समस्या से दो चार होना पड़ता है। उन्होंने विभाग से बिजली आपूर्ति सुचारु करने के लिए उचित प्रबंधन किए जाने की मांग की। क्षेत्र के लाइनमैन सुरेंद्र सिंह ने बताया कि खरक्यूडा में 11 केवी की लाइन में बिजली के पोल में फाल्ट आने से विद्युत आपूर्ति बाधित रही। जिसे बुधवार सुबह 9 बजे ठीक कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।