12 लीटर कच्ची शराब के साथ चार पकड़े
जनपद पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 12 लीटर कच्ची शराब के साथ चार लोगों को पकड़ा। बगड़ीहाट क्षेत्र में चेकिंग के दौरान हरि राम और भूपेंद्र को पकड़ा गया, जबकि जोग्युड़ा क्षेत्र में रोशन लाल और नैन सिंह...

जनपद में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 12 लीटर कच्ची शराब के साथ चार लोगों को पकड़ा। रविवार को पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बगड़ीहाट क्षेत्र में ओगला चौकी प्रभारी बसंत पंत के नेतृत्व में चेकिंग अभिान चलाया। इस दौरान पुलिस को देख हरि राम और भूपेंद्र भागने लगे। पुलिस ने जब दोनों को पकड़ा तो उनके पास से छह लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। टीम में हेड कांस्टेबल मदन मोहन, कांस्टेबल ध्रुव सिंह शामिल रहे। इधर जोग्युड़ा क्षेत्र में अपर उपनिरीक्षक रमेश सिंह के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान रोशन लाल और नैन सिंह को छह लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा। पुलिस ने सभी के खिलाफ आबकारी अधिनयम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।