नीट परीक्षा के दौरान सुचारू रखें जाए सीसीटीवी
पिथौरागढ़ में नीट परीक्षा की सुरक्षा के लिए पुलिस अलर्ट है। एसपी रैंक यादव ने परीक्षा केन्द्र का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। प्रधानाचार्य से वार्ता कर अनियमितताओं को रोकने के लिए...
पिथौरागढ़। सीमांत में नीट परीक्षा की शांतिपूर्वक संपन्न कराने को पुलिस अलर्ट है। एसपी रैंक यादव ने परीक्षा केन्द्र पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय भड़कटिया का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाएं परखीं। इस दौरान उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य से वार्ता कर परीक्षा केन्द्र की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने परीक्षा में किसी भी प्रकार की अनियमितता को रोकने के लिए प्रधानाचार्य को आवश्यक निर्देश देते हुए परीक्षा केन्द्र के प्रत्येक कक्ष व परिसर के चारों ओर स्थापित सभी सीसीटीवी कैमरों को सुचारू रूप से क्रियाशील रखने को कहा। बता दें कि आगामी चार मई को नीट परीक्षा होनी है। परीक्षा के लिए जिले में केवी और नवोदय विद्यालय आठगांव शिलिंग को केंद्र बनाया गया है। यहां पुलिस उपाधीक्षक गोविन्द बल्लभ जोशी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।