निर्माणाधीन क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं
पिथौरागढ़ के धारचूला में पुलिस ने सड़क निर्माण कंपनियों के साथ बैठक की। कोतवाल बिजेंद्र शाह ने निर्माण स्थल पर सुरक्षा उपायों पर चर्चा की। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे, वैध ड्राइविंग लाइसेंस, पीपीई किट,...
पिथौरागढ़। धारचूला में पुलिस ने सड़क निर्माण का कार्य कर रही कंपनियों के साथ बैठक की। कोतवाल बिजेंद्र शाह के अध्यक्षता में बीते रोज हुई बैठक के दौरान सड़क निर्माण के दौरान होने वाली घटनाओं की रोकथाम को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान कोतवाल शाह ने कंपनियों के प्रोजेक्ट मैनेजरों को निर्माणाधीन क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। साथ ही जेसीबी, पोकलैंड व अन्य मशीनों के ऑपरेटरों के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस होने, ऑपरेटरों के लिए पर्सनल प्रोटेक्शन किट (पीपीई) का उपयोग अनिवार्य करने, सभी मजदूरों को रेडियम वाली जैकेट, हेलमेट, टॉर्च व अन्य आवश्यक सुरक्षा सामग्री प्रदान करने, निर्माण स्थल पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था और एक कर्मचारी की तैनाती करने को भी कहा। ---------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।