पुलिस ने तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया
न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने गैर जमानती वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया। कोतवाल ललित मोहन के नेतृत्व में भूपेन्द्र सिंह ऐर और धीरज पाण्डे को गिरफ्तार किया गया। डीडीहाट में भी महेश सिंह...

न्यायालय की ओर से गैर जमानती वारंटियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस का अभियान जारी है। नगर में कोतवाल ललित मोहन के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत पंजीकृत वारंटी बड़ाबे हाल ऐंचाली निवासी भूपेन्द्र सिंह ऐर को नगर निगम कार्यालय के समीप से गिरफ्तार किया। इधर कनालीछीना में मोटर वाहन अधिनियम के तहत ही पंजीकृत वारंटी धीरज पाण्डे गुडौली निवासी को थानाध्यक्ष आरती के नेतृत्व में पुलिस ने गिरफ्तार किया। डीडीहाट में महेश सिंह नितवाल के खिलाफ चैक बाउन्स के तहत मामला पंजीकृत है। थानाध्यक्ष हरीश सिंह कोरंगा के नेतृत्व में पुलिस ने वारंटी को जीआईसी वार्ड से गिरफ्तार किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।