मतदान कर्मियों को मास्टर ट्रेनर ने प्रशिक्षण दिया
पिथौरागढ़। निकाय चुनाव का लेकर कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया। गुरुवार को डीएम, जिला निर्वाचन अधिकारी विनोद गोस्वामी के निर्देश एलएसएम कैंपस में मास्टर
पिथौरागढ़, संवाददाता। निकाय चुनाव का लेकर कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया। गुरुवार को डीएम, जिला निर्वाचन अधिकारी विनोद गोस्वामी के निर्देश एलएसएम कैंपस में मास्टर ट्रेनर ने सभी आरओ, एआरओ, पीठासीन अधिकारियों, सेक्टर-जोनल मजिस्ट्रेट व कार्मिकों को व्यवहारिक एवं सैद्धांतिक तीन चरणों में प्रशिक्षण दिया गया। गुरुवार को डीएम ने प्रशिक्षण के दौरान समस्त कर्मचारियों से कहा कि चुनाव प्रक्रिया एक संवेदनशील प्रक्रिया है, जो दायित्व सौपा गया है उसका अनुश्रवण करते हुए कार्य करें। उन्होंने कहा कि हर चुनाव अपने आप में अलग अनुभव प्रदान करता है, इसलिए प्रशिक्षण के दौरान मन में किसी प्रकार की शंका हो उसको प्रशिक्षण के दौरान दूर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारी को आयोग की ओर से निर्धारित पुस्तिका प्रदान की गई है वे उसका भली-भांति अध्ययन कर लें। कहा कि चुनाव प्रक्रिया में किसी प्रकार की त्रुटि न हो इसे गंभीरता से लें। डीएम ने मतदान ड्यूटी में लगे सभी कार्मिकों से अपील की है मतदान प्रक्रिया में अपने मताधिकार का प्रयोग भी अवश्य करें। इसके लिए निर्धारित प्रपत्र 9 को भरकर संबंधित निर्वाचन अधिकारी को उपलब्ध कराएं। सुनिश्चित करें। उन्होंने मतदान के दिन संबंधित कर्मचारियों को सुबह छह बजे तक हरहाल में कार्यक्षेत्र पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। प्रशिक्षण के दौरान कार्मिकों को पोस्टल बैलेट फार्म भी वितरित किए गए। यहां एडीएम योगेंद्र सिंह, डीडीओ रमा गोस्वामी, मुख्य कृषि अधिकारी अमरेन्द्र चैधरी, डॉ. दीपेन्द्र महर, मोहन चंद जोशी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।