घाट से टनकपुर तक हाईवे को पांच जोन में बांटा
चम्पावत में पिथौरागढ़ में प्रादेशिक सेना भर्ती को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के लिए हाईवे को पांच जोन में बांटा है। एसपी अजय गणपति ने बताया कि सुरक्षा के लिए चार निरीक्षक, 19 एसआई, 120...
चम्पावत। पिथौरागढ़ में चल रही प्रादेशिक सेना भर्ती को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है। युवाओं की सुरक्षा को देखते हुए जिला और पुलिस प्रशासन ने घाट से टनकपुर तक हाईवे को पांच जोन में बांटा है। एसपी अजय गणपति ने बताया कि जिले में चार निरीक्षक, 19 एसआई, 120 कांस्टेबल, एक कंपनी और दो प्लाटून पीएसी की तैनात की गई है। बताया कि घाट से टनकपुर के बीच करीब सौ किमी के हिस्से में ड्रोन के जरिए चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी। सभी सेक्टर में प्रभारी निरीक्षक और एसआई के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गई है। पूरे हाईवे क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।