पिथौरागढ़ एपीएस के छात्रों ने कलस्टर प्रतियोगिता में लहराया परचम
हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता में एपीएस पिथौरागढ़ के छात्रों ने पहला स्थान प्राप्त कर जिले को गौरवांनित किया है। आगरा मे आयोजित हुई प्रतियोगिता में 11 एपीएस विद्यालयों ने भी प्रतिभाग किया...
हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता में एपीएस पिथौरागढ़ के छात्रों ने पहला स्थान प्राप्त कर जिले को गौरवांनित किया है। आगरा मे आयोजित हुई प्रतियोगिता में 11 एपीएस विद्यालयों ने भी प्रतिभाग किया था। पिथौरागढ़ से प्रतिभाग करते हुए छात्रा विनीता सुतेड़ी, सावली द्विवेदी और अनुराग ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था। शिक्षा का निजीकरण राष्ट्रहित में है विषय पर बोलते हुए एपीएस पिथौरागढ़ के बच्चों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि तीनों छात्र सितम्बर में आयोजित होने वाली कमांड स्तरीय हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। छात्रों की इस उपलब्धि पर एपीएस पिथौरगढ़ के चेयरमैन ब्रिगेडियर रंजन मलिक, प्रधानाचार्य मनीष पंवार बलवीर सिंह, नागेन्द्र शुल्क, विमल भंडारी और ज्योति कापड़ी ने शुभकामनाएं दी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।