मतदान केन्द्र में शराब पीकर आने वालों होगी कानूनी कार्रवाई
बेरीनाग। नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्वक कराने को लेकर प्रेक्षक नेमतदान केन्द्र में शराब पीकर आने वालों होगी कानूनी कार्रवाईमतदान केन्द्र में शराब पीकर आन
बेरीनाग। नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्वक कराने को लेकर प्रेक्षक ने सीसीटीवी सहित अन्य व्यवस्थाओं को सही रखने के निर्देश दिए हैं। रविवार को बेरीनाग नगर पालिका व गंगोलीहाट नगरपालिका के प्रेक्षक आरडी पालीवाल ने बेरीनाग के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। जीआईसी बेरीनाग में निकाय चुनाव को लेकर बनाए गए स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र में शराब पीकर आने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। रिटर्निंग ऑफिसर आरपी नैथानी को राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए। इस दौरान सहायक निर्वाचन अधिकारी धीरज जोशी,थानाध्यक्ष महेश जोशी,कांता प्रसाद गंगवार सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।