15 को पाताल भुवनेश्वर गुफा में होगा भंडारा
गंगोलीहाट। पाताल भुवनेश्वर गुफा मंदिर में 15 नवंबर को भंडारा आयोजित होगा। इसी दिन भगवान शिव को नई फसल का अनाज अर्पित किया जाएगा। बुधवार को मंदिर समिति
पाताल भुवनेश्वर गुफा मंदिर में 15 नवंबर को भंडारा आयोजित होगा। इसी दिन भगवान शिव को नई फसल का अनाज अर्पित किया जाएगा। बुधवार को मंदिर समिति अध्यक्ष नीलम भंडारी ने बताया कि प्राचीन समय से ही कार्तिक पूर्णिमा के दिन नई धान की फसल चढ़ाने की परंपरा रही है। इस दिन मल्ला गर्खा के ग्रामीण धान की फसल सहित नए फल आदि सब कुछ भगवान शंकर को चढ़ाते हैं। तत्पश्चात पाताल स्थित भगवान शिव के मंदिर में भोग लगाया जाएगा। इसके बाद समिति भंडारे का आयोजन करेगी। कोषाध्यक्ष केदार भंडारी और महासचिव जगत रावल ने सभी भक्तों से भंडारे में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।