पंकज को मिली एमटेक में मास्टर डिग्री
दिल्ली आईटी सेल के इंजीनियर पंकज चंद्र जोशी को आईआईटी पटना से एमटेक की डिग्री प्राप्त हुई। उनकी प्रारंभिक शिक्षा हरि दत्त पंत इंटर कॉलेज से हुई। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों...
दिल्ली आईटी सेल में कार्यरत इंजीनियर थल निवासी पंकज चंद्र जोशी को आईआईटी पटना की ओर से एमटेक में मास्टर डिग्री दी गई। पंकज की प्रारंभिक शिक्षा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हरि दत्त पंत इंटर कॉलेज से हुई हैं। पंकज ने अपनी सफलता का श्रेय पिता नवीन चंद्र जोशी, माता आशा देवी व गुरुजनों को दिया है। डिग्री मिलने पर शिवभूमि व्यापार मंडल के अध्यक्ष बबलू सामंत, नीरज जोशी, दिनेश चंद्र पाठक, नानू वर्मा, प्रवीण जंगपांगी, नवीन चंद्र पाठक, भूपेंद्र पांगती, भूपेंद्र जंगपांगी, महेंद्र जंगपांगी, नवराज भैसोड़ा, गुड्डू पाठक, अनिल सिंह कार्की, गिरिजा शंकर जोशी, विक्रम सामंत ने खुशी जताई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।