यूपीसीएल में कार्यरत आउटसोर्स कर्मियों ने किया प्रदर्शन
:::::::::: विरोध प्रदर्शन::::::::::::::: विरोध प्रदर्शन::::: - वेतन न बढ़ाने पर 15 अक्तूबर से करेंगे कार्य बहिष्कार - अधिकारियों के आश्वासन हुए कोरे स
यूपीसीएल में कार्यरत आउटसोर्स कर्मी वेतन न बढ़ाने को लेकर आक्रोशित हैं। रविवार को कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर थल यूपीसीएल के सब स्टेशन में विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर वेतन बढ़ाने की मांग की। इस मौके पर उन्होंने ठेकेदार को ज्ञापन भेजा व मांगें न माने जाने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी। आउटसोर्स कर्मी थल यूपीसीएल के सब स्टेशन में संघर्ष समिति के समिति अध्यक्ष प्रकाश सिंह रावत के नेतृत्व में पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। रावत ने प्रबंधन पर मांगें न मानने का आरोप भी लगाया। कहा कि कर्मी लंबे समय से वेतन बढ़ाने को लेकर सांकेतिक प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसे लेकर कई बार प्रबंधन के साथ वार्ता भी हुई। बावजूद इसके वह मांगों को लेकर उदासीन बना हुआ है। कई बार प्रबंधन के साथ इसको लेकर बातचीत भी हुई। उन्होंने कहा कि यदि वेतन नहीं बढ़ाई जाता है, तो सभी कर्मी15 अक्टूबर से कार्य बहिष्कार करेंगे। इस मौके पर चंद्र कुमार, नवीन कुमार, प्रहलाद सिंह, नवीन सिंह, बच्ची राम, आनन्द सिंह, सागर पाठक, किशोर सिंह, नवीन पंत, इन्द्र सिंह, नरेन्द्र राम, चन्द्र शेखर, नरेन्द्र राम सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।