Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़पिथौरागढ़Outrage Over Inclusion of Non-Residents in Voter List in Pithoragarh

बाहरी लोगों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने पर आक्रोश

पिथौरागढ़ में विभिन्न जनसंगठनों ने मतदाता सूची में बाहरी लोगों के नाम शामिल करने को लेकर विरोध जताया है। व्यापार मंडल के संरक्षक शमशेर महर की अगुवाई में डीएम को ज्ञापन दिया गया, जिसमें नेपाली और बिहार...

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Mon, 9 Sep 2024 10:18 AM
share Share

पिथौरागढ़। बाहरी लोगों का नाम मतदाता सूची में दर्ज करने को लेकर विभिन्न जनसंगठनों ने आक्रोश जताया है। उन्होंने प्रशासन से जल्द सत्यापन कर मतदाता सूची से नाम हटाने की मांग की है। सोमवार को व्यापार मंडल के संरक्षक शमशेर महर के नेतृत्व में विभिन्न जनसंगठनों ने डीएम को ज्ञापन दिया। कहा कि नेपाली, बिहार के लोगों के नाम मतदाता सूची में शामिल किए गए हैं। जिससे आगामी नगर निकाय चुनाव प्रभावित होने की संभावना है। बिना जांच पडताल के मतदाता सूची में नाम जोड़ने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने जोडे गए नामों की सघन जांच व सत्यापन की मांग उठाई। इस दौरान राष्ट्रीय सैनिक संगठन के राजेंद्र सिंह लुंठी,निर्वतमान सभासद पवन माहरा,पूर्व प्रधान दौला भूपेश नगरकोटी,क्षत्रिय समाज के लक्ष्मण सिंह देऊपा मौजूद रहे।

--

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख