तिदांग को बिदांग से जोड़ने वाली सड़क का हुआ शुभारंभ
- सड़क बनने के बाद अंतिम गांव तक लोगों को मिलेगा सड़क सुविधा का लाभ
धारचूला ,संवाददाता। दारमा घाटी में तिदांग-गो-बिदांग सड़क के निर्माण के बाद चीन सीमा तक पहुंच आसान हो जाएगी। 77 करोड़ की लागत से 10 किमी सड़क निर्माण कार्य शुरु हो चुका है, अभी 13 किमी सड़क की स्वीकृति मिलनी शेष है। सड़क के साथ-साथ बीआरओ धौलीगंगा पर एक बेली ब्रिज का भी निर्माण करेगा। सड़क निर्माण होने के बाद गो, खिमलिंग के ग्रामीणों और आईटीबीपी, सेना को इसका फायदा मिलेगा। दारमा घाटी के 12 हजार ऊंचाई पर स्थित तिदांग गो बिदांग सड़क का बीते दिवस विधिवत पूजा अर्चना के बाद सड़क कटिंग का कार्य शुरु हो गया है। बीआरओ के कमांडर कर्नल प्रशांत सिंह ने बताया कि तिदांग,गो,बिदांग तक 23 किलोमीटर सड़क कटिंग का कार्य होना है। जिसमें अभी 10 किलोमीटर की स्वीकृति मिल गई है। 67 आरसीसी ग्रेफ के ओसी सौरव कुमार ने कहा कि हिमपात की संभावना को देखते हुए दो महीने तक ही कार्य करने का समय मिलेगा, अप्रैल माह से निर्माण कार्य में तेजी आएगी। सड़क निर्माण के बाद धौली गंगा पर एक बेली ब्रिज का निर्माण भी किया जाएगा। दीलिंग दर्मा सेवा समिति अध्यक्ष करन सिंह ग्वाल ने कहा कि सोबला से ढाकर तक पहले ही सड़क निर्माण कार्य शुरु हो चुका है। अब सड़क बनने से चीन सीमा तक पहुंच आसान हो जाएगी। स्थानीय पर्यटन को भी इससे काफी फायदा होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।