Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsNew Mayor Kalpana Devalal Meets CM Pushkar Singh Dhami for Development Budget

मेयर ने सीएम से मुलाकात की, नगर के विकास को मांगा बजट

नवनिर्वाचित मेयर कल्पना देवलाल ने देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस दौरान मेयर ने भू कानून लाने और विकास के लिए बजट की मांग की। सीएम ने पिथौरागढ़ के विकास में सहयोग का...

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Thu, 27 Feb 2025 09:51 PM
share Share
Follow Us on
मेयर ने सीएम से मुलाकात की, नगर के विकास को मांगा बजट

नगर निगम की नवनिर्वाचित मेयर कल्पना देवलाल ने देहरादून में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भाजपा जिला महामंत्री राकेश देवलाल की मौजूदगी में मुलाकात की। इस दौरान मेयर ने सीएम को प्रदेश में भू कानून लाने के लिए बधाई दी व विकास के लिए बजट मांगा। गुरुवार को मेयर देवलाल ने बताया कि सीएम से नगर के विकास को लेकर कई विषयों पर देहरादून में मुलाकात हुई। इस दौरान उन्हें नगर में विकास के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। कहा कि सीएम से नगर के विकास के लिए नए वित्तीय वर्ष में विभिन्न मदों में बजट की मांग की गई। मेयर ने बताया कि सीएम ने उन्हें पिथौरागढ़ के विकास के लिए तत्परता से सहयोग देने का भरोसा दिया है। कहा कि सीएम ने सभी विकास कार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। मेयर ने कहा है कि नगर के विकास के लिए ठोस प्लानिंग के तहत काम किया जाएगा। जिससे भविष्य में यहां लोगों को हर तरह की नगरीय सुविधाएं आसानी से मिल सकें। सफाई व पथ प्रकाश की व्यवस्था को भी बेहतर किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें