कनालीछीना पॉलीटेक्निक में पहली बार कम्यूटर साइंस में होंगे प्रवेश
पिथौरागढ़। कनालीछीना पॉलीटेक्निक कॉलेज में पहली बार कम्यूटर साइंस में प्रवेश होंगे। कम्यूटर सांइस में प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थियों को उत्तराखंड प्

कनालीछीना पॉलीटेक्निक कॉलेज में पहली बार कम्यूटर साइंस में प्रवेश होंगे। कम्यूटर सांइस में प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थियों को उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा की ओर से आयोजित होने वाली पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा में शामिल होना होगा। रविवार को पॉलीटेक्निक कॉलेज की प्रधानाचार्य दिव्या पाण्डेय ने बताया कि जिले में 10वीं व 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा पाने के लिए मैदान के कॉलेजों की ओर रुख नहीं करना पडेगा। स्थानीय युवाओं को नजदीक में ही कम्यूटर साइंस पढने की सुविधा होगी। पूर्व से ही कॉलेज में छात्र-छात्राएं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विषय में अध्ययन कर रहे हैं। बताया कि डिप्लोमा के बाद विद्यार्थी बीटेक द्वितीय वर्ष में भी प्रवेश पा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।