Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsNepal-China Border Alert Pithoragarh Health Department on High Alert Amid India-Pakistan Tensions

भारत पाक के बीच तनाव- जिला अस्पताल में आपदा कक्ष के बेड किए रिजर्व

::स्वास्थ::::स्वास्थ:: - स्वास्थ्य कर्मियों के अवकाश पर लगाई गयी रोक - अस्पतालों को हाई अलर्ट में रहने के निर्देश - जिला अस्पताल में आपदा कक्ष के बे

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Fri, 9 May 2025 09:35 PM
share Share
Follow Us on
भारत पाक के बीच तनाव- जिला अस्पताल में आपदा कक्ष के बेड किए रिजर्व

भारत-पाक तनाव के बीच नेपाल, चीन सीमा से लगे पिथौरागढ़ में स्वास्थ विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। जिला अस्पताल के आपदा कक्ष के बेडों को रिजर्व कर दिया गया है। वहीं, एक अन्य कक्ष को आरक्षित करने की तैयारी है। स्वास्थ सचिव के निर्देश के बाद स्वास्थ कर्मियों की छुट्टी पर भी रोक लगा दी गई है। भारत-पाक सीमा पर तनाव के चलते आपात स्थिति को देखते हुए सरकार अलर्ट हो गई है। सीएमओ ने जिला सहित सभी अस्पतालों को हाई अलर्ट में रहने के निर्देश दिए गए हैं। अस्पतालों में चिकित्सकों और अन्य स्वास्थ कर्मियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है।

जिला अस्पताल प्रबंधन भी स्वास्थ सेवाओं को दुरुस्त करने में जुट गया है। जिला अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में तैयारी पूरी कर ली गई है। आपदा कक्ष के अलावा एक अन्य कक्ष को आरक्षित किया जा रहा है। पीएमएस डॉ.भागीरथी गर्ब्याल ने बताया कि अस्पताल में दवाईयों की उपलब्धता है। चिकित्सक और अन्य स्टाफ कर्मी बिना किसी सूचना के स्टेशन नहीं छोड़ सकेंगे इसके लिए भी निर्देश मिले हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें