Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़पिथौरागढ़Nanda Mahotsav Celebrates Cultural Heritage with Hill Jatra and Lakhiya Bhoota Performances

नंदा महोत्सव में हिलजात्रा देख रोमांचित हुए दर्शक

नंदा महोत्सव में पिथौरागढ़ की हिलजात्रा और लखिया भूत का प्रदर्शन हुआ। भारी बारिश के बावजूद, दर्शकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया। झोड़ा चांचरी और रामलीला के सुंदर प्रस्तुतियों ने लोगों का मन...

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Wed, 18 Sep 2024 03:37 PM
share Share

नंदा महोत्सव में कलाकारों ने पिथौरागढ़ की हिलजात्रा और लखिया भूत का प्रदर्शन किया। इस दौरान दर्शक इन दृश्यों को देख रोमांचित हो उठे। समापन अवसर पर लाक कलाकारों और स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समा बांधा। कई ग्राम सभाओं की महिलाओं ने झोड़ा चांचरी का प्रदर्शन किया। भारी बारिश के बीच महोत्सव का समापन बुधवार को किया गया। इस दौरान ग्राम सभा हाट और जय रघुनाथ की टीम ने रामलीला मैदान में झोड़ा चांचरी की सुंदर प्रस्तुति दी। वहीं जिला मुख्यालय से आयी चंचल रावत की टीम ने हिलजात्रा का बेहतरीन मंचन किया। इस दौरान कलाकारों ने ग्रामीण अंचल की संस्कृति को प्रदर्शित किया। साथ ही भगवान शिव के आठवें अवतार लखिया बाबा का धार्मिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। हिलजात्रा और लखियाभूत को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग उमड़ पड़े। वहीं गिरीश चुफाल की हिमालयन सेफरोन ग्रुप की सांस्कृतिक प्रस्तुति ने दर्शकों की वाह वही लूटी। इस मौके पर उत्तराखंड की खोज संस्था के जगजीवन कन्याल ने लोक कलाकारों को पुरस्कृत किया। महोत्सव के सफल आयोजन के लिए नंदा कमेटी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें